Normal view MARC view ISBD view

बस्तर संभाग के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और स्वस्थ्य की वर्तमान स्थितियों पर अध्ययन

By: Ray, Ritesh kumar | Pandey, Subham.
Publisher: राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच Description: iv, 66p.Summary: बस्तर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में स्तिथ है । बस्तर क्षेत्र में जीवन पिछले एक दसक से भी ज्यादा समय से माओवादी गतिविदियों तथा हिंसक संगठनो और आम जनता के बीच संगर्ष की वजह से प्रभावित है । इस अध्यन से यह पाया गया की बस्तर में शिक्षा का स्तर तो बड़ा है, परन्तु भय और हिंसा के कारण विशेषकर बालिकाएँ उच्च शिक्षा के लिए स्कूल नहीं जाती । यह भी पाया गया है की कई क्षेत्रो में शिक्षकों एवं संसाधनों की मात्रा बढ़ाना भी आवश्यक है । और भी कई समस्या इस अध्यन में सम्मिलित है और उनके सुधारने के सुझाव ।
    average rating: 0.0 (0 votes)

बस्तर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में स्तिथ है । बस्तर क्षेत्र में जीवन पिछले एक दसक से भी ज्यादा समय से माओवादी गतिविदियों तथा हिंसक संगठनो और आम जनता के बीच संगर्ष की वजह से प्रभावित है । इस अध्यन से यह पाया गया की बस्तर में शिक्षा का स्तर तो बड़ा है, परन्तु भय और हिंसा के कारण विशेषकर बालिकाएँ उच्च शिक्षा के लिए स्कूल नहीं जाती । यह भी पाया गया है की कई क्षेत्रो में शिक्षकों एवं संसाधनों की मात्रा बढ़ाना भी आवश्यक है । और भी कई समस्या इस अध्यन में सम्मिलित है और उनके सुधारने के सुझाव ।

Indian council of social science

Hindi

There are no comments for this item.

Log in to your account to post a comment.