मल्लिका का रचना-संसार /
Mallika Ka Rachna Sansar by Vasudha Dalmia
edited by:डालमिया, वसुधा
संकलन-सम्पादन द्वारा वसुधा डालमिया
- दिल्ली: राजकमल प्रकाशन, 2022.
- 158p.
Includes Bibliography and Index.
औरतों के प्रति जब कभी पुरानी धारणा की मुठभेड़ आधुनिकता से होती है, तो भारतीय मन मनुष्य और समाज को पुरुषार्थ के उजाले में देखने-दिखाने के लिए मुड़ जाता है। पर हमारी परम्परा में पुरुषार्थ की साधना वही कर सकता है जो स्वतंत्र हो। और स्त्री की बाबत स्मृतियों की राय यही है कि वह बुद्धि और विवेक से रहित है। इसलिए वह स्वतंत्र हुई तो स्वैराचारिणी बनी। बेहतर हो वह पराश्रयी बन कर रहे। प्रसिद्ध साहित्यकार भारतेन्दु की रक्षिता मल्लिका का निजी जीवन और उनका यह दुर्लभ कृतित्व इस धारणा को उसी के धरातल में जाकर प्रखर चुनौती देता है। काशी के एक सम्पन्न परिवार के कुलदीपक की रक्षिता यह बांग्ला मूल की महिला 19वीं सदी के समाज में सामाजिक स्वीकार से वंचित रहीं। फिर भी उनकी नैसर्गिक प्रतिभा और कुछ हद तक भारतेन्दु के साथ रहते हुए उस प्रतिभा के निरन्तर परिष्कार से वह अपने समय के समाज में स्त्री जाति की असली दशा, विशेषकर युवा विधवाओं और किसी भी वजह से समाज की डार से बिछड़ गई औरतों की दुनिया पर निडर रचनात्मक नज़र डाल सकीं। यह आज भी विरल है, तब के युग में तो वह दुर्लभ ही था। —मृणाल पाण्डे
Hindi.
9789390971930
मल्लिका – साहित्यिक योगदान--हिंदी साहित्य--आलोचना और व्याख्या हिंदी कविता और गद्य--समकालीन हिंदी साहित्य--साहित्यिक अध्ययन नारीवादी साहित्य--साहित्यिक विश्लेषण--महिला लेखन भारतीय साहित्य का इतिहास--आधुनिक काल--हिंदी साहित्यिक आलोचना और समीक्षा--हिंदी साहित्य में स्त्री दृष्टि--अध्ययन और शोध